शराब कारोबार करने की सूचना पर मलाही पुलिस ने बुधवार की देर शाम आधा दर्जन गांवों में छापेमारी की। छापेमारी में तीन शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई और शराब भी बरामद हुआ। गिरफ्तार कारोबारियों में सिरनी धांगड़ टोली के विजनी देवी, पुरन्दरपुर के प्रितेश मिश्रा व सिरनी गिरि टोला का दिलीप गिरि शामिल था।
