अरेराज अनुमंडल कार्यालय के समीप निसहाय अवस्था में पड़ी एक लाचार वयोवृद्ध महिला को अनुमण्डल प्रशासन ने सहारा दिया।एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि वह लाचार महिला का नाम मोहरी देवी है जो भादा हरसिद्धि की निवासी है । उसे ठंड से राहत के लिए कम्बल मुहैया कराया गया है । साथ ही तत्क्षण उसे पारिवारिक राशनकार्ड व वृद्ध जन पेंशन की सुविधा मुहैया कराने के लिए हरसिद्धि को निदेशित किया गया है।
