डीएम सह प्रधान गणना पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर भवन में शुक्रवार को बिहार जाति आधारित गणना 2022 के सफल आयोजन के लिए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 7 से 21 जनवरी 2023 तक जाति आधारित गणना के तहत प्रथम चरण में मकान नंबरीकारण व संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण का कार्य किया जाना है । डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने निर्देश देते हुए कहा कि जाति आधारित गणना के लिए सहायक ,पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला , प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर मकान का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए । डीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य व मुखिया गण के साथ संपर्क स्थापित कर गणना कार्य को सफल बनाएं । चार्ज पदाधिकारी प्रतिदिन अपने प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कार्य प्रगति की समीक्षा करें ।
