एनएच 28 पर मंजन छपरा गांव के निकट उसी गांव के निवासी 70 वर्षीय वेद भूषण को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना शुक्रवार संध्या लगभग साढ़े सात बजे की है। घायल व्यक्ति को पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। घायल श्री भूषण की बड़ी पतोहू रीति रंजन ने बताया कि उसके ससुर व सास और वह घर के दरवाजा पर बैठे थे । मेहसी की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये । एक युवक रोड पर ही बाइक पर था दूसरा बाइक से उतर कर दरवाज़ा पर आया। उसने उसके ससुर से मुजफ्फरपुर जाने के लिए पूछा । तभी उसकी सास ने बताया कि उस रोड को बताया। वह चला गया और फिर थोड़ी देर बाद वहीं युवक दोबारा आया। वह जबरन उसके ससुर को कहने लगा कि तुम सही बताएगा के गोली मारें। तभी उसने हथियार निकाला और उसके ससुर को दो गोली मार दी। एक गोली कंधा व दूसरी गोली पेट में लगी है। घटना को अंजाम देकर दोनों युवक बाइक से भाग निकले। उसके देवर पंकज घायल अवस्था में पीएचसी लाये। उसने पुलिस को बताया कि ससुर के साथ उसके देवर पंकज अक्सर मारपीट करते थे । उन्होंने ज़मीन पर किसी से पैसा ले रखा है औऱ ससुर यानी अपने पिता को ज़मीन लिखने का बराबर दबाव बनाते थे। पुलिस पंकज को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।