पहाड़ की तराई का इलाके वाला रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से लगातार पड़ने वाले कड़ाके की ठंड से बिहारी मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उन्हें बेहाल कर पलायन को मजबूर कर दिया है। शहर में दिहाड़ी मजदूरों को काम न मिलने की स्थिति में वे मुंबई, पंजाब, कश्मीर, लुधियाना, दिल्ली की ओर रोजगार के लिए भारी संख्या में जाने लगे है। इसका खुलासा गुरुवार को हुआ। जब स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में दिहाड़ी मजदूरों को कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन जो रक्सौल से मुंबई जाती है पकड़ने जाते पाया गया। उन्होंने बताया की ठंड में यहां कोई काम नहीं मिल रहा है। जॉब कार्ड के बावजूद काम नदारद है। परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में बाहर जाना उनकी मजबूरी है। अनुमंडल के आदापुर श्यामपुर निवासी सुमन भगत व नंदकिशोर ने बताया कि वे लोग मजदूरी काम के लिए मुंबई जा रहे है। शुक्रवार शाम रक्सौल से मुंबई जाने वाली कर्म भूमि एक्सप्रेस ट्रेन में जा रहे दिहाड़ी मजदूरों से जब संवाददाता ने पलायन का कारण जानने का प्रयास किया। तो एक ही जवाब मिला की ठंड में रोजगार की समस्या के कारण बाहर मजदूरी के लिये जा रहे हैं। ठंड में यहां काम नहीं मिल रहा है। तो परिवार का भरण पोषण के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उनके साथ लगभग एक दर्जन दिहाड़ी मजदूरों का समूह है जो मुंबई के फैक्ट्री में काम करेंगे। उसी प्रकार स्टेशन पर अनुमंडल सहित नेपाल तक के बिभिन्न स्थान से दिहाड़ी मजदूरों को बाहर काम की तलाश मे जाते पाया गया।