काम में सफलता तब मिलती है जब टीम बेहतर हो। टीम के बल पर ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह बातें सदर अस्पताल परिसर में आयोजित विदाई सह स्वागत समारोह में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कही। विदाई के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये पिछले साल जिला में आये कोरोना संकट में डीपीएम सहित स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि चाहे कोरोना मरीज के इलाज का मामला हो या टीकाकरण का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतर काम कर देश स्तर पर चर्चित रहा। बताया कि कोरोना काल में जब मेडिकल कॉलेज बेतिया से लेकर सदर अस्पताल भरा पड़ा था। ऐसी स्थिति में मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग में क्रिटिकल मरीज को अपने यहां रख कर बेहतर इलाज किया। इस काम में डीपीएम से लेकर स्वास्थ्य अधिकारी, डाक्टर व स्टाफ ने अहम भूमिका निभायी। बाढ़ के ामस में भी स्वास्थ्य विभाग ने अहम भूमिका निभाई। सीएस डॉ अंजनी कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की बेहतर उपलब्धि के लिये डीएम के गाइड लाइन और उनके प्रयास की देन है कि सदर अस्पताल को एक के बाद एक उपलब्धि मिली है। डीपीएम अमित अचल ने कहा कि इनकी टीम सफलता का श्रेय डीएम का कुशल नेतृत्व है।
