ई किसान भवन के समीप नये इनडोर स्टेडियम में शुक्रवार को रक्सौल नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद सहित सभी 25 नगर पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर समाहर्ता राजस्व पवन कुमार सिन्हा ने पहले मुख्य पार्षद धुरपति देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। फिर उपमुख्य पार्षद पुष्पा देवी को शपथ दिलाई। इसके बाद न् वार्डवार एक से 25 वार्ड तक नगर पार्षदों ओम कुमार साह, रणजीत कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, आशा देवी, जितेन्द्र कुमार दत्ता, घनश्याम प्रसाद, क्रांति देवी, सायरा खातुन, कुंदन कुमार सिंह, रवि कुमार गुप्ता, नीलाक्षी श्रीवास्तव, अनुरागिनि देवी, आशा देवी, दीपक कुमार, रंभा देवी, म.अब्बास, अंतिमा देवी, सुगंधी देवी, सोनू कुमार गुप्ता, रबीता देवी, सीमा गुप्ता, सुगंती देवी, मुकेश कुमार, डिंपल चौरसिया एवम पन्ना देवी आदि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।