अरेराज ओपी क्षेत्र स्थित जालपा माई स्थान के दानपात्र का ताला तोड़कर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग पचास हजार रुपये चोरी कर लिया। मामले को लेकर ओपी को आवेदन दी गयी है। जालपा माई मंदिर समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह ने ओपी में आवेदन दिया है कि मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र मिश्रा का पैर टूट गया है। जिसके चलते वे घर पर रहते हैं। गुरुवार की शाम दान पात्र का ताला टूटने की सूचना मिली। सूचना पर मंदिर जाने पर दानपात्र का ताला टूटा हुआ पाया गया। मालूम हो कि जालपा माई स्थान सुनसान स्थान पर है। जहां शाम में संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके चलते चोरी की घटना घटी। चोरी होने की सूचना मिलने पर ओपी पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण की।