नगर पुलिस ने बेलबनवा मोहल्ले में छठू सहनी के घर पर छापेमारी की। छठू सहनी पुलिस को देख शराब का थैला फेंककर फरार हो गया। थैला से तीन लीटर शराब बरामद हुई। वहीं भागते हुये एक व्यक्ति पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार बताया। वह श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले का रहने वाला है। उसके पास से एक लीटर देसी चुलाई बरामद की गयी जो पीने के लिये खरीदी थी। एसआई कमलेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है।