नेपाल के पूर्व पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत मकवानपुर स्थित मनहरी गांवपालिका वार्ड 9 ज्यामिरे में स्कूटर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में मकवानपुर के मनहरी के सिमपानी निवासी धर्मराज मोक्तान, मिलन मोक्तान और मकवानपुर के राक्सिराड़ के लावती निवासी रुपेश तामांड शामिल हैं। घटना बीती रात्रि करीब 11 बजे हुई। पुलिस ने तीनों को गम्भीर अवस्था में चितवन स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। इंस्पेक्टर कृष्ण राज ढकाल ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।