पहाड़पुर में घने कुहरा के कारण शुक्रवार की सुबह बालू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर अरेराज-बेतिया मुख्य सड़क पर पहाड़पुर गांव के सड़क किनारे स्थित सुरेश साह व नेमीलाल ठाकुर के घर में घुस गया। घटना के बाद चालक व उपचालक ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गए। गनीमत यह है कि ट्रक घर से सटकर रुक गया। ट्रक थोड़ा और अंदर तक जाता तो घर में सोए लोग उसकी चपेट में आ सकते थे। फिलहाल घर वाले सुरक्षित है। बताते हैं कि उक्त सड़क पर सरकारी मानक की धज्जियां उड़ाकर प्रतिदिन कोइलवर से ओवरलोड ट्रक का आना-जाना है। इसी बीच बालू लदे ओवरलोडट्रक कोहरे के कारण बेतिया की ओर से जा रही ट्रक से बचाव के क्रम में उक्त घर में घुस गया। जानकारी के अनुसार अरेराज बेतिया मुख्य मार्ग का वजन सहने की क्षमता 15 से 20 टन की है। जबकि इस मार्ग से 12 से अठारह चक्का वाले ट्रक करीब 40 टन तक या इससे अधिक लोड लेकर गुजरते हैं। इस कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने के साथ ही गाड़ियों के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
