बिहार राज्य के जिला मोतिहारी से राजेष्मोबिले वाणी के माध्यम से बता रहे है कि डीडीसी आवास पर तैनात गृहरक्षक हमीद राउत का एटीएम कार्ड बदल फ्रॉड से दो बार में बीस हजार रूपए निकाल लिए गए। नगर थाने में दर्ज एफआईआर में गृहरक्षक ने बताया है कि राजाबाजार स्थित एटीएम से रुपये निकालने के दौरान उसका एटीएम बदल लिया गया।
