बैद्यनाथपुर गांव का एक युवक विगत चार साल से राजस्थान की जेल में बंद है। परिजन खोजबीन कर थक जाने के बाद उसके मिलने का भरोसा छोड़ दिये थे। इसी बीच गुरुवार की देर शाम राजस्थान पुलिस ने चिरैया थाना को युवक की तस्वीर भेजकर सूचित किया कि बैद्यनाथपुर का एक युवक चार साल से यहां जेल में बंद है। जिसकी सजा पूरी हो चुकी है। उक्त तस्वीर को देखते ही परिजन उसे पहचान गए और घर में खुशी की लहर दौड़ गई। उक्त युवक ग्रामवासी जयलाल राय का पुत्र छोटेलाल राय है। जो मांझी ताड़पुंज मुकुट कुमार के नाम से जेल में बंद है। इसकी जानकारी देते हुए मुखिया सुमंत कुमार ने बताया कि चार-पांच साल पूर्व वह रोजी रोटी की तलाश में घर से बाहर गया था, जहां से वह अचानक गायब हो गया था। इस अवधि में उसका न फोन आया और न कोई चिट्ठी आई। घरवाले खोजबीन निराश हो चुके थे। इधर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उक्त युवक वहां एक मारपीट व हत्या करने के प्रयास के एक मामले में पकड़ा गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। युवक के परिजन उसे लाने के लिए राजस्थान जा रहे है।