यूपी नंबर की चोरी गयी बाइक के साथ युवक को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम रंगीला कुमार है। वह बंजरिया थाना के बथना सिसवनिया का रहने वाला है। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि डीटीओ ऑफिस से ऑनर चेक में बरामद बाइक अमीर की है जो यूपी से खरीदी गयी थी। वह बाइक पीपराकोठी से चोरी हुई थी। पीपराकोठी में इस संबंध में 26 दिसम्बर को बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की गयी थी।