किनाराम अघोर शोध संस्थान बनारस के तत्वधान में पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर वेद विद्यालय पंडितपुर के संस्थापक पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी जी की 23 वी पुण्य स्मृति दिवस शुक्रवार को मनाई गई. इस अवसर पर वेद विद्यालय के बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अघोर संस्थान बनारस के अनुयाई प्रकाश बाबा आयुर्वेदाचार्य दिवाकर पांडे, मुंशी सिंह कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर खुश नंदन प्रसाद सिंह एवं चकिया के ज्योतिषाचार्य पंडित भगवान दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य रूप से अवधेश तिवारी विद्यालय, सर्वेश कुमार तिवारी, प्रमोद तिवारी, मनकेश्वर तिवारी, रंजन तिवारी, सहित कई लोग मौजूद थे.
