अरेराज सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार को स्व.विनोद जडेजा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच हरसिद्धि बनाम तुरकौलिया के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि डॉ अविनाश मिश्रा (एसएसएन फिजियोथेरेपी) ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तुरकौलिया की टीम ने 15 ओवर में ऑल ऑउट होकर 91 रन बनाया।दूसरी पारी में खेलने उतरी हरसिद्धि की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 92 रन बनाकर मैच जीत गयी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजहंस एकेडमी के निदेशक सह वार्ड चार के पार्षद पति रविरंजन पांडेय द्वारा हरसिद्धि टीम के विक्की कुमार को दिया गया। जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। साथ ही अपने टीम के लिए 8 गेंद में 21 रन की पारी खेली। मैच के मुख्य एम्पायर शक्ति कुमार व संतोष कुमार थे। स्कोरर मुन्ना व मैच का आंखों देखा हाल शुभम ने किया। मौके पर क्रिकेट टीम के वरीय खिलाड़ी दीपक गिरि, अवनीश कुमार, बिटू पटेल, अभिजीत, नीतीश रंजन, सागर पांडेय, अभिषेक कुमार मिश्र थे।
