आईसीडीएस के निदेशक के पत्र के आलोक में कड़ाके की ठंड में आंगनबाड़ी केंद्र की बंद अवधि के 3 वर्ष से 6 वर्ष के स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों के पोषाहार का वितरण टी एच आर के रूप में किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेक्टर के अनुसार माइक्रो प्लान बना कर आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों के पोषाहार का वितरण 10 दिनों का टीचर के माध्यम से 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह वितरण महिला पर्यवेक्षका अर्चना कुमारी, उषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मधु कुमारी की देखरेख में किया जा रहा है।
