बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा अरेराज के पांच केंद्रों पर आगामी 01 फरवरी से आयोजित इंटरकला विज्ञान व वाणिज्य विषय की परीक्षा को सफल बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों का गुरुवार को बीईओ ने जयजा लिया। बीईओ सुधा कुमारी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के बाद बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध बेंच डेस्क का मूल्यांकन किया गया है। इंटर की परीक्षा के लिए एमएसएसजी कॉलेज अरेराज सहित सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय, पार्वती कन्या उच्च विद्यालय व मां सुथरा विद्या पीठ झखड़ा को केंद्र बनाया गया है। जहां लगभग पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। कल से मैट्रिक की परीक्षा के लिए भी अनुमण्डल मुख्यालय अरेराज को केंद्र बनाया गया है।