मोतिहारी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मोतिहारी के प्रशासनिक भवन में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जन्मदाता डॉ मैटी की 214 वीं जयंती मनाई गई। उक्त अवसर पर संस्थापक डॉ. के के सिन्हा ने जन समाज के बीमारियों में अत्यधिक सफलता के लिए इस पैथ द्वारा दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर डॉ राजन, डॉ. नरेंद्र, डॉ विजय कुमार दास, सुमित , सक्षम , पवन , पूनम , दीपमाला , आदि उपस्थित थे !