नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुन्ज में एक बाघ व एक गैंडा अलग अलग मृत पाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चितवन राष्ट्रीय निकुन्ज के सौराहा सेक्टर अंतर्गत कछुवानी पोस्ट के पास एक सिंग वाला दुर्लभ गैंडा मृत पाया गया है।नियमित गश्ती के क्रम में गुरुवार को मृत गैंडा को देखा गया।आशंका व्यक्त की गई है कि गैंडा की मौत बाघ के आक्रमण में हुई।इससे पहले नारायणी नदी तट पर एक गैंडा मृत पाया गया था।अधिकारियों के मुताबिक, चितवन राष्ट्रिय निकुञ्ज व निकुन्ज के मध्यवर्ती क्षेत्र में विगत 6 माह में 8 गैंडा मृत पाया गया है। इधर,निकुञ्ज के अमलटारी सेक्टर अन्तर्गत कोर क्षेत्र में एक बाघ मृत पाया गया है। निकुञ्ज के सूचना अधिकारी गणेशप्रसाद तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। 15वर्षीय बाघ की मौत प्राकृतिक कारण से होने का अनुमान है ।नियमित गश्ती टोली ने बाघ के शव को बरामद किया है।उन्होंने बताया कि गैंडा व बाघ के मौत के मामले की जांच शुरू करते हुए आवश्यक करवाई की जा रही है।