मोतिहारी-कोटवा बाइपास पथ में हरदिया नहर पुल के समीप नौ दिन पूर्व एसबीआई के एटीएम गार्ड से लूटी गई बाइक, मोबाइल व रुपये मामले में रघुनाथपुर पुलिस ने बंजरिया थाना के चैलाहा बीन टोली बस्ती में छापेमारी की। जहां से एक युवक को पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक रामन मुखिया का पुत्र छोटेलाल कुमार है। जिसके पास से पुलिस ने गार्ड की लूटी गई मोबाइल को बरामद किया है। पकड़े गए युवक से लुट की बाइक व अन्य सामान के बारे में गहन पूछताछ की। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। उक्त बरामदगी पुलिस ने लूटी गई मोबाइल के सर्विलांस के माध्यम से की है। को छोटेलाल अपना सिम डालकर प्रयोग कर रहा था। जिसके माध्यम से पुलिस उसके पास पहुंची। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि माधोपुर के रहने वाले कमलेश कुमार एसबीआई के मीनाबाजार एटीएम में गार्ड का है। जिनकी बाइक, मोबाइल व अन्य सामान तीन जनवरी की रात हरदिया नहर पुल पर लूट लिया गया था। उन्होंने बताया की पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
