चम्पारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने गुरुवार को पुलिस सभा भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ छह घंटे तक एससी एसटी केस व बेतहर पुलिस को लेकर समीक्षा बैठक की। बेतहर पुलिसिंग को लेकर डीआइजी ने निर्देश दिया कि जो टॉप अपराधी है उसके घर पर हर रोज छापेमारी करें। उन्होंने कहा कि थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक वन टू टेन व टॉप फरार बदमाशों की सूची तैयार की जाये। वैसे बदमाशों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर करें। जेल में किस तरह की अपराधी बंद है। उनकी बाहर में किस तरह की गतिविधियों है उस पर नजर रखें। समय पर जेल भी चेक होना चाहिए। बेतहर पुलिसिंग की पाठ पढ़ाने के बाद एससीएसटी कांडों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि डेढ़ सौ केस पूर्व से पेंडिंग है जो निर्धारित साठ दिनों में अनुसंधान पूरा नहीं किया गया है। डीआईजी ने निर्देश दिया कि पुराने पेंडिंग केस का अनुसंधान एक सप्ताह के अंदर पूरा करें।
