तीन दिवसीय राजस्व संग्रहण शिविर की तैयारी को लेकर गुरुवार को विद्युत उप शाखा केन्द्र आदापुर परिसर में जेई अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में मानव बल व एमआरसी सहित अन्य कर्मियों की बैठक हुयी। बैठक में राजस्व वसूली के लिए पंचायतवार गठित टीमों को सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार व रविवार को विशेष शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया गया। अभियान चलाकर अनपेड व डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की बिजली डिस्कनेक्ट व पेयी उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धि लाने का निर्देश एमआरसी एवं मानव बलों को दिया गया । बिल की राशि भुगतान नही करने की स्थिति में वैसे उपभोक्ताओं की हर हाल में विद्युत आपूर्ति बंद कर राशि वसूल करने की बात बतायी गई । जेई ने बताया कि उपभोक्ता से बकाये बिल की राशि वसूली के लिए विभाग अब योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने में जुट गया है। बकायेदार व डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की सूची बनाकर राशि भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वहीं अत्यधिक बिल बकाये वाले गांव टोलों को चिन्हित कर ट्रांस़फॉर्मर से आपूर्ति बंद कर राशि जमा करने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा किया जा रहा है। दर्जनों गांवों में डिफॉल्टरों को चिन्हित किया गया है जहां बिजली शीघ्र ही बंद कर राशि वसूल की जाएगी। मौके पर नथुनी कुमार, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, शर्मा प्रसाद यादव, अमित कुमार, प्रेमशंकर कुमार, बीरेंद्र सिंह, रवि कुमार, प्रदीप रजक, रामबाबु यादव, सूरज कुमार, राहुल ओझा, चंदन कुमार, गौरव कुमार आदि थे। यादव, हारून मियां, उमेश कुमार, विजय पंडित, लालबाबू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।