कड़ाके की ठंड में जहां घरों से बाहर निकलना दुश्वार है।लेकिन इस शीतलहर में भी दिहाड़ी मजदूर रोजी रोटी की तलाश में शहर पहुंच रहे हैं। सुबह में दूरदराज से कंपकपाते हुए मजदूर चौक चौराहे पर रोजगार के लिए घंटो खड़े रहते हैं। इसके बाद भी काम मिलना मुश्किल हो रहा है। जिससे इस ठंड में भी रोजी रोटी समस्या के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। काम नहीं मिलने पर मन मसोसकर मजदूरों को घर वापस होना पड़ता है। बलुआ गोलम्बर पर काम के लिए गुरुवार सुबह से खड़े शेखारून ने बताया कि वे सुगौली के बेलासपुर गांव से सुबह पांच बजे ट्रेन पकड़कर शहर में आए हैं। ताकि मजदूरी मिल सके। लेकिन अभीतक कोई काम नहीं मिला है। घर से आने जाने में सौ रुपये भाड़ा में खर्च करना पड़ता है।