राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नव निर्वाचित पार्षद,मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षदों को शपथ दिलायी जाएगी। इस कड़ी में शुक्रवार को 12.30 बजे अपराह्न मोतिहारी नगर निगम के मेयर,डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को डॉ. राधाकृष्णन भवन में डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शपथ दिलायी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट,पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मोतिहारी नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर,डिप्टी मेयर व 46 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी जाएगी। शपथ ग्रहण की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। शपथ ग्रहण में निर्धारित समय से एक घंटे की अवधि केभीतर नहीं आने पर बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है,इसको लेकर नव निर्वाचित पार्षद, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षदों को भेजे गये पत्र में निर्देशित किया गया है।