मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा गुरुवार को समाहरणालय में दो किन्नरों को प्रमाण-पत्र व पहचान-पत्र वितरित किया गया। पहचान-पत्र प्राप्त करने वालों में चम्पाकली व मुस्कान किन्नर का नाम शामिल है। ये सभी प्रमाण-पत्र व पहचान-पत्र पाकर काफी प्रसन्न थे। इसके पूर्व भी जिले में 8 किन्नरों को पहचान-पत्र वितरित किया जा चुका है। डीएम ने किन्नरों के उत्थान, पुनर्वास व सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सहायक निदेशक, बाल संरक्षण को आवशयक निर्देश दिया गया है।