सिकरहना रक्सा नहर के समीप संचालित एसबीआई के सीएसपी से बदमाशों ने गुरुवार को हथियार के बल पर दिनदहाड़े 50 हजार रुपए लूट ली। दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार का भय दिखाते सीएसपी पर पहुंचे व संचालक पूजा कुमारी को कब्जे में लेते हुए रुपए लूट भाग गए। सूचना पर लोग पहुंचे तबतक बदमाश भाग निकले। मामले को लेकर सीएसपी संचालक ने थाने में आवेदन दिया है। मालूम हो कि पिछले दिनों मो. शमीम अख्तर की दुकान से करीब 4 लाख की लूट, न्यू आर के ज्वेलर्स ा से 17 लाख की लूट, चन्दन ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान से 15 लाख की चोरी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस अभी हाथ पांव मार ही रही थी। कि पुन बदमाशों ने सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम दें पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
