मोतिहारी में चौकीदार पद पर बहाली को लेकर 38 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। ढाका थाना क्षेत्र के पीपरा वाजिद के बदरुल हसन उर्फ बदरुद्दीन ने कोर्ट में चार को आरोपित करते हुये परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर नगर थाने में चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। बदरुल हसन चिरैया के परतापुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2018 में शिक्षक अपने पुत्र के साथ मोतिहारी में परिचित के यहां जमीन रजिस्ट्री की बात करने पहुंचे थे। इस दौरान आरोपित लोग शिक्षक से बोले के चौकीदार के पद पर बहाली होने वाली है। चार लाख रुपये में एक व्यक्ति की बहाली होगी। शिक्षक अपने गांव लौटे और अपने लोगों से बातचीत की। उसके बाद आठ लोगों से रुपये लेकर मोतिहारी पहुंचे। और प्रति व्यक्ति चार लाख के हिसाब से रुपये दिया। एक माह का समय दिया गया। बहाली नहीं होने पर रुपये की मांग की जाने लगी तो टालमटोल लिया जाने लगा। रुपये वापस का दबाव बनाने पर धमकी दी जाने लगी। इस मामले में नइयर आजम खान, फैज आजम खान, अफताब आजम खान व मोहम्मद अबुल कैश को आरोपित किया गया है। नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
