जानपुल स्थित डॉ ज्याउल हक के नर्सिंग होम में तोड़फोड़ मामले में पांच नामजद व बीस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गयी। नर्सिंग होम के एकाउंटेंट सुगौली के मो. चांद ने आवेदन में कहा है कि 11 जनवरी की शाम सुनील राम, रामजी राम, कृष्णा राम, मनु कुमार, सुबोध कुमार के अलावा बीस अज्ञात लोग गाली देते नर्सिंग होम में घुसे। वे लोग तोड़फोड़ करने लगे। पिस्तौल के बल पर 87 हजार पांच सौ रुपये छीन लिये। विरोध पर धमकाने लगे कि नर्सिंग होम चलाना है तो 50 हजार रुपये रंगदारी देना होगा। बचाव में पहुंचे रोगी के परिजनों से भी मारपीट की गयी। मेन गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में बंजरिया व नगर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खोला और सबकी जान बची।
