अरेराज बेतिया मुख्य मार्ग पर गोविन्दगंज थाना के रढ़िया गांव के पास गुरुवार अल सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया। घायलों में एक चालक पटना के अगम कुंआ के अशोक राय का पुत्र पवन कुमार है, जबकि दूसरा गया बेला के सोभी यादव का पुत्र रफेन्द्र कुमार यादव है। पवन के पैर में काफी जख्म है। वहीं, रफेन्द्र स्टेयरिंग में बुरी तरफ फंस गया था। टक्कर की आवाज सुन अगल-बगल के लोग दौड़कर पहुंचे और स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाला। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया। गोविन्दगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार ने दोनों वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखने की बात कही है।
