अरेराज-मोतिहारी मुख्यपथ पर स्वामीनाथ चौक के समीप बुधवार शाम दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है। एक की नाजुक स्थिति को देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है। एक बाइक से सवार मटियारिया के स्वामीनाथ राम के पुत्र रामू राम तथा उसका साला गोविंदगंज के मननपुर निवासी वकील राम के पुत्र जितेंद्र राम एक बाइक पर सवार होकर मटियारिया आ रहे थे। और अरेराज से मोतिहारी अपाची बाइक से अहमद अली रामनगर निवासी जा रहा था कि आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सदर हॉस्पिटल मोतिहारी पहुंचाया गया। जहां अहमद अली की स्थिति नाजुक होने के कारण पटना रेफर कर दिया।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।
