बालिका गृह में नवजात की मौत को लेकर आॅचक निरीक्षण अजय कुमार मल्ल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मोतिहारी के द्वारा किया गया। बच्चे की मां से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा उसके इलाज हेतु आवश्यक प्रबन्ध हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई बालिकाओं द्वारा अपने माता पिता के पास जाने की इच्छा जाहिर की गई। उसी क्रम में उनके घर का पता लेकर उनसे सम्पर्क करने का अश्वासन दिया गया। वहां की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया लेकिन क्षमता से ज्यादा बालिकाओं के रहने के कारण उन्हें थोड़ी असुविधा हो रही है। निरीक्षण में पैनल अधिवक्ता श्रीमती कृष्णा सिंह एवे न्यायालय कर्मी श्री राजेश कुमार प्रसाद भी उपस्थित रहें।