चिमनी ब्लास्ट कांड के मृतक को मिला चार लाख का मुआवजा सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगिर गांव में अवस्थित चिमनी ब्लास्ट कांड में मरे नुरुल हक उर्फ मोअज्जिम साहेब के पत्नी शकीला खातून को सीओ मणिभूषण कुमार ने डीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के अंतर्गत चार लाख का चेक गुरुवार को अंचल कार्यालय में सौंप दिया।जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी मणिभूषण कुमार ने बताया कि बीते 27 दिसम्बर को रामगढ़वा के नरीरगिर गांव में अवस्थित अपना चिमनी उद्योग को फुकने के समय चिमनी ब्लास्ट कर गया था जिसमे दस लोगो की मृत्यु हो गयी थी ,जिसमे पांच लोग अमोदेई व नरीरगिर गांव के थे ,जबकि पांच उत्तरप्रदेश के कुंडा जिले के थे ।जिसमें सबसे अंत मे इलाज के क्रम नुरुल हक की मौत इलाज के क्रम में हो गई थी ,जिसका मुआवजा डीएम के आदेश पर गुरुवार को दिया गया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि झुन्नू पांडेय ,मनरेगा पीओ अमृतेश कुमार,उप प्रमुख अरविंद पांडेय मौजूद थे।