दारौंदा प्रखंड के 17 पंचायतों में 17 कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी पंचायत के वरीय शिक्षक समन्वयक एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ भारतीय स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस से खाता खोलने का दिशा निर्देश जारी किया गया है वही इस संबंध में सूत्रों का कहना था इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि दारौंदा में 17 नवगठित कॉप्लेक्स रिसोर्स सेंटर के लिए भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलना है। इसके लिए सभी चयनित विद्यालयों एवं समन्वयकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खाता खोलने के लिए फार्म जमा करना था। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर खाता खोलने का दिशा निर्देश जारी किया था।