बखरी खजूरी गांव में बुधवार की संध्या घरेलू विवाद को लेकर महिलाओं के बीच हुई आपसी मारपीट में वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका सुखाड़ी ठाकुर की पत्नी रजली देवी( 65 ) है,जो प्राथमिक विद्यालय बखरी खजूरी में रसोइया थी। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका सरेह में घास के लिए गई थी। वहां सुभाष ठाकुर की पत्नी व बेटी भी थी। दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर तू तू मैं मैं शुरू हो गई और मारपीट होने लगी। महिला जब ब्रह्मस्थान के समीप गिर गई और वहीं उसकी मौत हो गई। डीएसपी राजेश कुमार व सब इंस्पेक्टर रामदत ने पहुंचकर घटना के सम्बंध में जानकारी ली।
