सरकार के संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के अधिसूचना के आलोक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों को उनके विभाग के अतिरिक्त समाहरणालय के अन्य विभाग का प्रभार सौंपा है। इसमें डीसीएलआर पकड़ीदयाल पूजा कुमारी को जिला राजस्व शाखा का प्रभार मिला है। वरीय उप समाहर्त्ता पुष्पा कुमारी को जिला नीलाम पत्र प्रशाखा व जिला अभिलेखागार के अतिरिक्त जिला विधि शाखा के सहायक प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मोतिहारी के गौरव कुमार को जिला गोपनीय प्रशाखा मोतिहारी व कला संस्कृति,पर्यटन, जिला खेल पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरेराज लखीन्द्र पासवान को जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा व जिला विकास प्रशाखा ,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधेश्याम मिश्रा को जिला विधि प्रशाखा व जिला गोपनीय प्रशाखा मोतिहारी, डीएसओ प्रभात कुमार झा को जिला नजारत प्रशाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पकड़ीदयाल वृंदालाल को जिला सांख्यिकी कार्यालय व आईसीडीएस के डीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनको इसके अलावा जाति आधारित गणना के लिए जिला सांख्यिकी कार्यालय के समन्वयक के रुप में प्राधिकृत किया गया है। यह आदेश 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।