बारा जिला की एक महिला(25)के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीरगंज के एक होटल से तीन लोगों को पुलिस छापेमारी में पकड़ा गया है। इसमें लमजुंग जिला के डोल नाथ कटेल,महोतरी निवासी होटल वेटर रमेश श्रेष्ठ व वीरगंज के रानी पोखरी निवासी होटल मैनेजर अनिल अरोड़ा शामिल हैं। डीएसपी दीपक गिरी ने पुष्टि की।
