बारा जिला के सिमरौनगढ़ सड़क पर बाइक की ठोकर से महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान बारा जिला के कोल्हवी नगरपालिका के बगेवा निवासी ज्ञानत्री चौधरी के रूप में हुई है। डीएसपी राजेश थापा ने बताया कि बाइक से ठोकर लगने से घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
