राजेपुर पुलिस ने विशेष अभियान में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल,कारतूस व चाकू बरामद किया। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये बदमाश कदम चौक पर एकट्ठा हुये थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने के लिये एकट्ठा हुये थे कि पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों में प.चम्पारण लौरिया के अनुराग कुमार, प्रियांशु कुमार व राजेपुर थाना के राजेपुर बाजार के अमन कुमार शामिल है। बदमाशों के पास से पिस्तौल, कारतूस दो व एक चाकू बरामद किया गया। छापेमारी में राजेपुर एसएचओ ललन कुमार, सिपाही ललटू कुमार, गुलशन कुमार, कुंदन कुमार व सुधांशु कुमार थे।
