मोतिहारी शराब कांड में गिरफ्तार नाबालिग बच्चे को जेजे बोर्ड ने बुधवार को मुक्त कर दिया। वहीं बच्चे के किताब के बस्ता में जबरन शराब रखकर सुगौली भेजने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उत्पाद विभाग की ओर से पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार बच्चे को कोर्ट में पेश की गयी।जेजे बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने सुनवाई करते हुए 12 वर्षीय बच्चे को मुक्त करते हुए उसके पिता को हिदायत दी कि बच्चे पर ख्याल रखे और उसकी पढ़ाई जारी रखे।वहीं दो सौ रुपये में बच्चे को बहलाकर शराब के साथ भेजने वाले चिह्रित गहवा गांव के भीम मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश सुगौली थाने को दिया है।आदेश की कॉपी उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पंकज कुमार, सुगौली थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, नोडल पदाधिकारी सह मुख्यालय डीएसपी को भेजा गया है।
