मोतिहारी के मिस्कॉट वार्ड नम्बर बीस में मंगलवार की रात एक टेंट हाउस से चोरों ने चहारदीवारी फांद कर गोडाउन में घुसा और ताला तोड़ कर लगभग 25 हजार नगद , कपड़ा,बर्तन ले गए। सुबह जब टेंट हाउस के संचालक मंटू कुमार ने मेन गेट खोला तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। वहीं मंटू के टेंट हाउस से महज पचास मीटर की दूरी पर पंडित सिद्धेश्वर ओझा के घर में भी चोरी हुई। पंडित के घर के पूजा रुम से भगवान की पीतल की मूर्ति, तीन मोबाइल फोन व भवन निर्माण सामग्री भी चुरा ले गए। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी का कहना है कि चोरों की खोज में छापेमारी जारी है।