हाड़ कंपाकपा देने वाली ठंड व सर्दी के के कारण अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का सरकारी आदेश प्राप्त है। आदेश की अवहेलना करते हुए अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों कोचिंग शिक्षण संस्थान बेधड़क संचालित किए जा रहे है। इसकी सूचना के बाद अनुमण्डल प्रशासन ने इसको गंभीरता से लिया है। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जारी बंदी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अरेराज में चल रहे कोचिंग संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए व सघन छापेमारी दल का गठन किया गया है। बंदी आदेश का उल्लंघन कर कमाने के लालच में छोटे छोटे बच्चों को कोचिंग संस्थान में बुला कर कोचिंग कराना जघन्य अपराध है। जिसके विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।