पर्सा जिला के वीरगंज महानगर पालिका वार्ड 22 जगन्नाथपुर स्थित त्रिपति ट्रेडिंग एंड सप्लायर्स कोयला डिपो में दो भारतीय कामगार की मौत हो गई।मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल के कौवा धांगड़ के पवित्र गिरी(29 )व डिपो मैनेजर मिथिलेश यादव(30 ) के रूप में हुई है। डीएसपी दीपक गिरि ने बताया डिपो की देख रेख में रहने वाले दोनो कामगार मंगलवार की रात्रि डिपो के एक तल्ला भवन में सोए थे। सुबह जब दोनों नहीं निकले तो, गेट तोड़ा गया। जिसमें दोनों मृत पाए गए।
