बिहार सीमा से लगे नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज यादव होंगे।उन्हें प्रदेश प्रमुख( गवर्नर ) हरिशंकर मिश्र ने पेश दावेदारी के आधार पर संविधान की धारा 168 की उपधारा 2 के तहत सीएम नियुक्त किया है। श्री यादव संघीय गणतंत्र नेपाल के मधेश प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें सोमवार को जनता समाजवादी पार्टी(जसपा)के प्रदेश सभा के संसदीय दल का नेता चुना गया था।इस पद के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री लालबाबू राउत भी दावेदार थे। लेकिन, जसपा में सर्वसम्मति से संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद उन्होंने मंगलवार शाम अपनी सरकार बनाने की दावेदारी पेश की थी। उन्होंने प्रदेश सभा के 107 में 63 प्रदेश सभा सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए सीएम पद की दावेदारी की थी। बहुमत के लिए 54 प्रदेश सभा सदस्य का समर्थन जरूरी है। कुल 63 में जसपा के 16,नेकपा एमाले के 23,जपा के 13,नेकपा माओवादी केंद्र के 9,राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी व नेपाल संघीय समाजवादी पार्टी के 1-1 व स्वतंत्र प्रदेश सभा सदस्य का समर्थन का दावा किया गया है।