रेलवे के न्यायिक दंड़ाधिकारी राजीव पांडेय के नेतृत्व में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 55 रेलयात्री बिना टिकट के पकड़े गए। मजिस्ट्रेट जांच में बापूधाम मोतिहारी टीटीई स्क्वायड, नरकटियागंज टीटीई स्क्वायड के आलावा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विपुल शर्मा, रेल थाना के विनोद सहनी, मृत्युंजय कुमार, आरपीएफ जवान संजीव कुमार, सुशील राय आदि शामिल थे। चेकिंग के दौरान न्यायिक दंड़ाधिकारी राजीव पांडेय ने पुलिस कर्मी और चल टिकट निरीक्षकों के साथ सवारी ट्रेन में जांच कर दर्जनों बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। जिसमें से मौके पर 11 को ईएफटी बनाकर छोड़ दिया गया।
