भारत से नेपाल में बगैर वीजा के अवैधरूप से प्रवेश करते संदिग्ध विदेशी नागरिक के विरुद्ध स्थानीय थाना में इमिग्रेशन अधिकारी डीएसपी अजय कुमार पंकज ने एक एफआईआर दर्ज करायी है । उस पर विदेशी अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। यह जानकारी हरैया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज करके गिरफ्तार विदेशी नागरिक कस्परेक पीटर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उधर मामले का पर्यवेक्षण एएसपी चंद्र प्रकाश ने की। उन्होंने गिरफ्तार विदेशी नागरिक का बयान दर्ज कर अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी को विभिन्न बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया। इमिग्रेशन डीएसपी अजय कुमार पंकज ने बताया कि चेक गणराज्य के नागरिक व यूनाइटेड किंगडम निवासी पीटर ने गिरफ्तारी के बाद इमिग्रेशन अधिकारियों को बताया कि वह नेपाल में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सदैव आता जाता है। इसी क्रम में फेसबुक से कोलकाता के किसी ने उसके साथ साइबर फ्रॉड कर मोटी रकम ठगी कर ली। इस घटना के बाद वह नेपाल के दूसरे बॉर्डर होकर कोलकाता चला गया। कोलकाता जाकर फ्रॉड करने वाले की खोज की व अंत में उसके विरुद्ध एक केस दर्ज कराया। वह मूल रूप से आर्टिस्ट है। आर्टिस्ट के धंधे में ही उसे काम देने के नाम फ्रॉड किया गया। फेसबुक पर यह प्रलोभन दिया गया था कि उसे प्रोजेक्ट दिया जाएगा जिसकी एवज में ऑनलाइन रकम हथिया लिया गया है। गिरफ्तार विदेशी नागरिक ने इमिग्रेशन अधिकारी को उस एफआईआर की कॉपी भी उपलब्ध कराई है।इमिग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से एक पासपोर्ट बरामद हुआ है जिसमें पासपोर्ट का नंबर 4393 5783, जारी तिथि 13 मार्च 2017 मान्य तिथि 13 मार्च 2027 नाम कस्परेक पीटर, जन्म तिथि 9 जुलाई 1975 है।