मोतीहारी के पकड़ीदयाल से अपराधिक गिरोह रुद्रा गैंग का प्रमुख पुलिस के हत्थे आखिरकार चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्व रंगदारी के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार के घर पर फायरिंग किया था। गिरफ्तार अपराधी पकड़ीदयाल के परसौनी गांव का रहने वाला है। पकड़ा गया अपराधी रामचंद्र सिंह का पुत्र मुनचुन सिंह है। 9 जनवरी को प्रभात इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार के घर पर अपने साथियों के साथ फायरिंग किया था। एसपी ने कहा की रुद्रा गैंग के प्रमुख के पकड़े जाने से तीन अपराधिक मामले का उद्भेदन हुआ है।
