पीपराकोठी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के सभागार में बुधवार को बमेति पटना के तत्वावधान में जैविक खेती अनुकूल एवं प्रमाणीकरण विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीएम श्री अशोक ने जैविक खेती के बढ़ावा देने पर जोर देते हुए धरातल पर कार्य रूप देने की बात कही। वही डीन डा कृष्ण कुमार ने बताया कि जैविक खेती आज के समय के लिए महत्वपूर्ण है। कहा कि जैविक खेती अपनाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में हो रही ह्रास, जल, वायु प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन कम करता है।  इससे कम लागत से अधिक उपज प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में गया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी, सहित कई जिलों के कृषि समन्यक मौजूद थे. मौके पर डॉ आरके झा, डा एसके वर्मा, डा राम निवास सिंह, डा अनिल कुमार सिंह, डा एपी राकेश, डा वरुण, डा आरपी प्रसाद सहित कई अधिकारी व वैज्ञानिक मौजूद थे।