मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल रोड में मधुबनीघाट व ढाका रोड में रुपडीह के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर सोमवार की शाम दो बाइकें लूट ली। लूट के दोनों मामले में थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। लूट की सूचना पर एचएचओ अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में ही छापेमारी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस का मानना है कि लूट की दोनों घटनाओं को बदमाश के एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। पहले मधुबनीघाट में लूट के आधे घंटे के अंतराल में ढाका रोड में रुपडीह के समीप लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। बदमाशों की खोज में पुलिस वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल में जुट गयी है। पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा गांव के चन्द्रकिशोर प्रसाद ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि वह बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कम्पनी का मार्केटिंग मैनैजर है। मोतिहारी से काम कर रविवार को सात बजे चोरमा लौट रहा था कि मधुबनीघाट नया पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक आगे से घेर लिया। पिस्टल का भय दिखाकर उसकी बाइक, सेलफोन व पॉकेट से चार सौ रुपये छीन लिया। बाइक छीनने के बाद सभी बदमाश मोतिहारी की ओर भाग गये। तीनों बदमाशों का उम्र करीब बीस से पच्चीस वर्ष का रहा होगा। घटना के बाद उसने दूसरे किसी के सेलफोन से पुलिस को सूचना दी। दूसरी लूट की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही रुपडीह के समीप हुई। मुफस्सिल पटपरिया के अवनीश कुमार डाक पार्सल का गाड़ी चलाते हैं। वह फुर्सतपुर से अपनी डॺूटी से लौट रहा था कि तो नौ जनवरी की रात साढ़े सात बजे रुपडीह के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने आगे से बाइक को घेरकर पिस्टल का भय दिखाया। बाइक , सेलफोन व पॉकेट से पांच सौ रुपये नगद छीन लिया। बाइक छीनने के बाद मोतिहारी की ओर बदमाश फरार हो गए। सभी का उम्र पच्चीस वर्ष बताया है।
