भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से संदिग्ध रूप में नेपाल वीरगंज प्रवेश करते एक विदेशी नागरिक कस्परेक पीटर को बगैर वीजा के मंगलवार अपराह्न इमीग्रेशन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि उक्त विदेशी नागरिक पांच दिन पूर्व नेपाल के किसी बॉर्डर से कोलकाता गया था। वहां पांच दिन रहने के बाद वह रक्सौल बॉर्डर से नेपाल जा रहा था। गिरफ्तार विदेशी नागरिक ने बताया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड की घटना घटी थी। इसी सिलसिले में वह कोलकाता गया था। वहां उसने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करायी है। इमीग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से एक पासपोर्ट बरामद हुआ है, जिसमें पासपोर्ट का नंबर 43935783, जारी तिथि 13 मार्च 2017 और मान्य तिथि 13 मार्च 2027 है। पासपोर्ट पर नाम कस्परेक पीटर, पिता का नाम एडॉर्ड कस्परेक, पता 97 टेंशन रोड कैंब्रिज यूनाइटेड किंगडम अंकित है। गिरफ्तार विदेशी नागरिक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय हरैया थाने को सौंप दिया गया है। हरैया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है।
